Monday, May 9, 2016

General science - 4

1. एक नदि मे चलता हुआ जहाज समुद्र में आता है तब जहाज का स्तर क्या होगा ?
 - थोड़ा ऊपर आएगा
2. एक झील में तैरने वाली इस्पात की नाव के लिए नाव द्वारा विस्थापित पानी का भार कितना है ?
 - नाव के उस भाग के भार के बराबर जो झील के पानी की सतह के निचे है l
3. जब एक ठोस पिण्ड को पानी में डुबोया जाता है, तो उसके भार में ह्रास होता है l यह ह्रस कितना होता है ?
 - विस्थापित पानी के भार के बराबर
4. बल किसका गुणनफल है ?
 - द्रव्यमान और त्वरण
5. पानी से भरी डाट लगी बोतल जमने पर टूट जाएगी, क्यों ?
 - क्योंकि जमने पर जल का आयतन बढ़ जाता है l
6. एक व्यक्ति एक दिवार को धक्का देता है, पर उसे विस्थापित करने में असफल रहता है, तो वह कौन-सा कार्य करता है ?
 - कोई भी कार्य नहीं
7. लोहे की कील पारे में क्यों तैरती है, जबकि यह पानी में डूब जाती है ?
 - लोहे क घनत्व पानि से अधिक है तथा पारे से कम
8. ध्रुवों पर शरिर का वजन होता है –
 - अधिकतम
9. सड़क पर चलने की अपेक्षा बर्फ पर चलना कठिन है, क्यों ?
 - क्योंकि बर्फ में सड़क की अपेक्षा घर्षण कम होता है
10. बर्फ पानी में तैरती है, परन्तु एल्कोहल में डूब जाती है, क्यों ?
 - बर्फ पानी से हल्की होती है तथा एल्कोहल से भारी होता है
11. 20 kg के वजन को जमीन के ऊपर 1 मी० की ऊँचाई पर पकड़े रखने के लिए किया गया कार्य कितना होगा ?
 - शुन्य जूल   
12. जल के आयतन में क्या परिवर्तन होगा यदि तापमान 9C से गिराकर 3C कर दिया जाता है ?
 - आयतन पहले घटेगा और बाद में बढ़ेगा
13. किसी कालिन की सफाई के लिए यदि उसे छड़ी से पीटा जाए, तो उसमें कौन-सा नियम लागू होता है ?
 - गति का पहला नियम   
14. हाइड्रोजन से भरा हुआ पॉलिथिन का एक गुब्बारा पृथ्वी के तल से छोड़ा जाता है l वायुमंडल के ऊँचाई पर जाने से गुब्बारा का क्या होगा ?
 - गुब्बारे के आमाप में व्रिधि होगी
15. जब कोई नाव नदि से समुद्र में प्रवेश करती है तो क्या होगा ?
 - थोड़ी उपर की ओर उठ जाती है
16. निश्चित ताप पर पदार्थ का एक अवस्था से दूसरी अवस्था में परिवर्तित होने की अवस्था क्या कहलाती है ?
 - परिवर्तन
17. नमक मिलाने पर बर्फ का गलनांक ...........है l
 - घटता
18. दाब बढ़ाने एवं अशुद्धि मिलाने पर द्रव का क्वथनांक .............. है l
 - बढ़ता है
19. गुप्त ऊष्मा का S.I मात्रक क्या होता है ?
 - जूल/किलोग्राम
20. वस्तु का रंग किस पर निर्भर करता है ?
 - वस्तु द्वारा लौटाए गए प्रकाश पर
21. किस वस्तु का रंग काला दिखाई देता है ?
 - जो वस्तु सभी रंगों को अवशोषित कर लेती है l
22. किस वस्तु का रंग सफ़ेद दिखाई पड़ता है ?
 - जो वस्तु सभी रंगों को परिवर्तित देती है l
23. हमारे आँख में उपस्थित कौन सी कोशिका रंगों कि पहचान कराता है ?
 - शंकु कोशिका
24. वायु और निर्वात में प्रकाश कि चाल सबसे ........ होती है ?
 - अधिक
25. सेल्सियस मापक्रम का सर्वप्रथम किसने किया था ?
 - फ़्रांस के वैज्ञानिक सेल्सियस ने
26. गोलीय पृष्ठों से घिरे किसी अपवर्तक माध्यम को क्या कहते है ?
 - लेंस
27. उत्तल लेंस की क्षमता किस प्रकार कि होती है ?
 - धनात्मक
28. अवतल लेंस कि क्षमता किस प्रकार कि होती है ?
 - ऋणात्मक
29. रंगीन टेलीविजन में किस प्रकार के रंगों का उपयोग होता है ?
 - प्राथमिक
30. विधुत परिपथ में उर्जा के क्षय होने कि दर को क्या कहा जाता है ?
 - विधुत शक्ति 

No comments:

Post a Comment

Leave a Reply