Monday, May 16, 2016

भारतीय इतिहास : पुनरावलोकन- 3

ईसवीं वर्ष
1043 : स्थानीय हिन्दू राजाओं का लाहौर पर पुनः अधिकार कर स्वाधीन राज्य स्थापित करने का प्रयास विफल ।
1131 : कर्नाटक में लिंगायत संप्रदाय के संस्थापक संत बासवेश्वर या बासव का जन्म ।
1137 : विशिष्टाद्वैतवाद मत के विचारक संत रामानुजाचार्य का देहांत ।
1162 : द्वैतवादी वैष्णव संत निम्बार्क स्वामी का जन्म ।
1163 : मुइजुद्दीन मोहम्म्द गोरी गजनी का शासक बना ।
1167 : संत बासवेश्वर का निधन ।
1191 : तराइन के प्रथम युद्ध में राजपूत शासक पृथ्वीराज तृतीय के हाथों मुहम्मद गोरी पराजित ।
1192 : तराइन का दूसरा युद्ध, मुहम्मद गोरी के हाथों पृथ्वीराज तृतीय की पराजय, गोरी का गुलाम कुतुबद्दीन ऐबक भारत का सूबेदार नियुक्त, मेरठ एवं कोल (अलीगढ़) पर अधिकार ।
1192-1193 : दिल्ली पर कुतुबद्दीन ऐबक का अधिपत्य ।
1197 : द्वैतवादी संप्रदाय के आचार्य महादेव मध्वाचार्य का जन्म ।
1200 : मुहम्मद गोरी की मृत्यु ।
1206 : कुतुबद्दीन ऐबक द्वारा दिल्ली सल्तनत की स्थापना, दिल्ली सल्तनत पर शासन करने वाले प्रथम वंश- इल्बरी वंश की स्थापना, कुतुबमीनार का निर्माण आरंभ ।
1210 : ऐबक की मृत्यु, आरामशाह उत्तराधिकारी बना ।
1211-1236 : इल्तुतमिश का शासनकाल, रणथम्भौर विजय (1226) ।
1221 : भारत पर चंगेज खां का हमला ।
1228 : बगदाद के खलीफा से इल्तुतमिश को खिल्लत अर्थात इस्लामी शासक के रूप में मान्यता ।
1229 : प्रथम यूरोपीय यात्री मांटे कैर्बनों (इटली) का भारत आगमन ।
1236 : इल्तुतमिश के उत्तराधिकारी रुकनूद्दीन फिरोज की मृत्यु, रज़िया सुल्तान गद्दी पर बैठी ।
1239 : मलिक अल्तूनिया का विद्रोह ।
1240 : रज़िया सुल्तान की हत्या ।
1241 : भारत पर मंगोलों का प्रथम आक्रमण ।
1246 : सुल्तान नसीरुद्दीन गद्दी पर आसीन, 1265 में मृत्यु ।
1253 : अमीर खुसरो का जन्म ।
1266 : गयासुद्दीन बलबन गद्दी पर बैठा ।
1279 : महाराष्ट्र में संत सम्मेलन का आयोजन ।
1279 : बंगाल में तुगरिल खां का विद्रोह ।
1286 : बलबन की मृत्यु ।
1288-1293 : प्रसिद्ध वेनिश यात्री मार्कोपोलो की भारत यात्रा ।
1290 : जलालूद्दीन खिजली दिल्ली का सुल्तान, खिजली वंश की स्थापना ।
1294 : अलाउद्दीन खिजली का देवगिरि अभियान ।
1295-1316 : अलाउद्दीन खिजली दिल्ली का सुल्तान, राज्य-विस्तार अभियान प्रारम्भ :गुजरात (1299), रणथम्भौर (1301), चितौड़ (1303), मालवा (1305), मलिक काफ़ुर के नेतृत्व में ढक्कन अभियान 1320-1325 : अलाउद्दीन की मृत्यु,
1320-1325 : गयासुद्दीन तुगलक (गाजी मलिक) दिल्ली का सुल्तान बना, तुगलक वंश की स्थापना, काकतीय तथा पाण्ड्यों के राज्य का दिल्ली सल्तनत में विलय (1321-23) ।
1325 : गयासुद्दीन की मृत्यु, मुहम्मद बिन तुगलक गद्दी पर आसीन, अमीर खुसरो की मृत्यु, फैंसिस्कन पादरी आडोरिक ऑफ पोर्डेनॉन की भारत यात्रा ।
1326-27 : मुहम्मद तुगलक द्वारा दिल्ली से दौलताबाद राजधानी का स्थानांतरण ।
1330 : मुहम्मद तुगलक द्वारा प्रयोग के तौर पर सोने के स्थान पर तांबे के सिक्के जारी किए जाये ।
1333 : अफ्रीकी यात्री इब्नबतुता की भारत यात्रा ।
1336 : हरिहर एवं बुक्का द्वारा विजयनगर राज्य की स्थापना ।
1342 : इब्नबतुता का चीन को प्रस्थान ।
1347 : बहमनशाह द्वारा बहमनी राज्य की स्थापना ।
1350 : विधापति का जन्म, संत नामदेव का निधन ।
1351 : मुहम्मद तुगलक की मृत्यु, फिरोज तुगलक उत्तराधिकारी बना ।
1351-1388 : सुल्तान फिरोज तुगलक का राज्यकाल, बंगाल अभियान (1353-54, 1359, 1369), कांगड़ा विजय (1360-61), थट्टा विजय (1371-72), फिरोज की मृत्यु (1388) ।
1388-1414 : परवर्ती तुगलक शासकों का शासनकाल ।
1398 : तैमूरलंग का भारत पर आक्रमण, दिल्ली पर अधिकार, भारत में अराजकता ।
1399 : दिल्ली सल्तनत का विघटन प्रारम्भ, सूबेदार द्वारा स्वतंत्र राज्यों की स्थापना, दिल्ली-दोआब में इकबाल खां, गुजरात में जफर खां, सिंध-मुल्तान में खिज्र खां, महोबा-काल्पी में महमूद खां, कन्नौज-अवध-बिहार में ख्वाजा जान, धारा (इन्दौर) में दिलावर खां, समन में गालिब खां, बयाना में शख्स खां तथा ग्वालियर में भीमदेव द्वारा स्वतंत्र राज्य स्थापित ।
1411-42 : अहमदशाह द्वारा अहमदशाह की स्थापना एवं स्वतन्त्रता की घोषणा ।
1412 : अंतिम तुगलक शासक महमूद की मृत्यु, तुगलक वंश का पतन ।
1414 : दिल्ली पर खिज्र खां का अधिकार ।
1420-1421 : इटली के यात्री निकोलो कोटी की भारत यात्रा ।
1429 : बहमनी राज्य की राजधानी गुलबर्गा से बीदर स्थानांतरित ।
1430-69 : मेवाड़ में राणा कुम्भा का राज्यकाल ।
1442 : अब्दुर्रज्जाक की विजयनगर यात्रा ।
1447 : बहलोल लोदी का दिल्ली पर अधिकार, लोदी वंश की स्थापना ।
1450 : गोरखनाथ की साखियों की रचना ।
1455 : प्रसिद्ध संत कबीर का जन्म ।
1469 : सिक्ख धर्म के संस्थापक गुरुनानक देव का ननकाना (पंजाब) में जन्म ।
1470 : रूसी यात्री निकितीन की भारत यात्रा ।
1472 : शेरशाह सूरी का जन्म ।
1479 :बल्लभाचार्य का जन्म ।
1483 : जहीरुद्दीन बाबर का फरगना मे जन्म ।
1485 : चैतन्य महाप्रभु का जन्म ।
1486 : पुर्तगाली नाविक सरदार बार्थोंलोम्यो डिआज डेनोवेज ने केप ऑफ गुड होप (शुभ आशा अंतरीप) की खोज की, इसी मार्ग से बाद में वास्को डि गामा ने भारत की यात्रा की ।
1489 : सिकंदर लोदी गद्दी पर आसीन, बीजापुर स्वाधीन ।
1490 : दिल्ली सल्तनत से अहमदनगर स्वाधीन ।
1494 : बंगाल में हुसैनशाह गद्दी पर आसीन, बाबर फरगना का अमीर बना ।
1498 : पुर्तगाली नाविक वास्को डि गामा भारत (कालीकट) पहुंचा ।
1502 : पुर्तगाल के राजा जॉन द्वितीय को पोप अलेक्ज़ेंडर षष्टम का बुल प्रदान किया गया जिससे पुर्तगालियों को भारत के साथ व्यापार करने का एकाधिकार तथा भारत में राज्य स्थापित करने का औपचारित अधिकार मिला ।
1503 : फरगना बाबर के अधिकार से मुक्त ।
1504 : इटली के लूडोविकों डी बार्थेमा की पश्चिम तथा दक्षिण भारत की यात्रा, काबुल पर अधिकार कर बाबर का मूलतान की ओर प्रस्थान ।
1507 : गुजरात के शासक महमूद बेगड़ा का दीव (गोवा) में पुर्तगालियों के विरुद्ध अभियान ।
1508 : द्वितीय मुगल सम्राट हुमायूं का जन्म ।
1509 : विजयनगर में कृष्णदेव राय सिंहासनरूढ़, पुर्तगाली गवर्नर फ्रांसिस्को-डि-अल्मिडा भारत आया ।
1509-1527 : मेवाड़ में राणा सांगा का राज्यकाल ।
1510 : गोवा पर पुर्तगालियों का अधिकार, अलबुकर्क गवर्नर बना ।
1512-1518 : गोलकुंडा बहमनी राज्य से मुक्त ।
1517 : सिकंदर लोदी की मृत्यु के पश्चात् इब्राहिम लोदी गद्दी पर बैठा ।
1519 : बाबर का भारत आगमन ।
1520 : बाबर का भीरा, सियालकोट पर आक्रमण ।
1522 : बाबर का कंधार पर अधिकार ।
1523 : लाहौर और सरहिंद पर बाबर का आक्रमण, लाहौर पर अधिकार (1524) ।
1526 : (21 अप्रैल) बाबर तथा इब्राहिम लोदी के मध्य पानीपत का प्रथम युद्ध, इब्राहिम लोदी की पराजय तथा मृत्यु, दिल्ली पर कब्जे के साथ ही मुगल साम्राज्य की स्थापना ।
1527 : राणा संग्राम सिंह तथा बाबर के मध्य खांडवा का युद्ध (16 मार्च), संग्राम सिंह पराजित ।
1528 : राणा संग्राम सिंह की मृत्यु, बाबर ने सहयोग के बदले शेरशाह को सासाराम (बिहार) की पैतृक जागीर वापस की ।
1530 : बाबर की मृत्यु (29 मई), विजयनगर के राजा कृष्णदेव राय की मृत्यु (26 दिसम्बर) ।
1531 : गुजरात के बहादुरशाह का मालवा तथा उज्जैन पर अधिकार ।
1532 : रायसेन, चंदेरी एवं मंदसौर पर बहादुरशाह का अधिकार तथा चित्तौड़ पर पहला हमला ।
1533 : बहादुरशाह ने चित्तौड़ का घेरा उठाया, रणथम्भौर तथा अजमेर पर अधिकार, वैष्णव संत चैतन्य का निधन ।
1534 : हुमायूं का मालवा को प्रस्थान, शेरशाह ने सूरजगढ़ की लड़ाई में बंगाल के शासक महमूद खां को परास्त किया ।
1535 : पुर्तगालियों की सहायता से बहादुरशाह का चित्तौड़ पर अधिकार हुमायूं से बहादुरशाह पराजित, हुमायूं की गुजरात तथा मालवा पर विजय ।
1536 : हुमायूं ने अस्करी की गुजरात का शासक नियुक्त किया, गुजरात से मुगलों के विरुद्ध विद्रोह ।
1537 : गुजरात के शासक बहादुरशाह की मृत्यु ।
1538 : शेरशाह के हाथों बंगाल का शासक महमूदशाह परास्त, हुमायूं का बंगाल पर आक्रमण, सिक्ख गुरु नानक देव का निधन ।
1539 : चौसा के युद्ध में हुमायूं शेरशाह से पराजित ।
1540 : शेरशाह दिल्ली की गद्दी पर बैठा ।
1542 : मारवाड़ के राजा मालदेव के आमंत्रण पर हुमायूं जोधपुर पहुंचा, अमरकोट मे (15 अक्टूबर) अकबर का जन्म ।
1544 : हुमायूं फारस के शाह तहमस्प की शरण में ।
1545 : शाह तहमस्प की मदद से कंधार-काबुल पर हुमायूं का पुनः अधिकार, शेरशाह की मृत्यु, इस्लाम शाह गद्दी पर बैठा ।
1553 : सूरवंशी शासक इस्लाम शाह की मृत्यु ।
1555 : लाहौर पर हुमायूं का अधिकार, सरहिंद की लड़ाई में सिकंदर सूर पराजित, दिल्ली पर हुमायूं का अधिकार ।
1556 : हुमायूं की मृत्यु (जनवरी 24), बैरम खां के संरक्षण मे अकबर मुगल सम्राट बना, पानीपत के दूसरे युद्ध (5 नवम्बर) में अकबर द्वारा आदिलशाह का दीवान हेमू पराजित, पुर्तगाल से पहला प्रेस भारत पहुंचा, जिसे जेसूइट पादरी गोवा लेकर आये थे ।
1557 : खिज्र खां के समय लड़ाई मे आदिलशाह मारा गया, सिकंदर सूर को हारा कर मानकोट के किले पर अकबर का अधिकार ।

No comments:

Post a Comment

Leave a Reply