1. एक व्यक्ति का भार लिफ्ट में अपने भार का दूना
हैं,
तो उसका
त्वरण क्या होगा ?
Ans. 2g, उर्ध्वाधर ऊपर की ओर
2. मानव शरीर का सामान्य ताप 37 डिग्री सेल्सियस
किस स्केल पर होता हैं ?
Ans.
केल्विन स्केल पर
3. द्वि-आधारी संख्या हैं –
Ans. 0
और 1
4. तरलीकृत पेट्रोलियम गैस का मुख्य आधार घटक
क्या हैं ?
Ans.
ब्यूटेन
5. चाँदी का कौन-सा यौगिक मुख्यतः फोटोग्राफी में
प्रयुक्त होता हैं ?
Ans.
सिल्वर ब्रोमाइड