Thursday, May 26, 2016

भारतीय इतिहास : पुनरावलोकन- 4

ईसवीं वर्ष
1560 : अकबर द्वारा बैरम खां का निष्कासन ।
1561 : अकबर की मालवा विजय ।
1562 : आमेर की राजकुमारी (राजा भारमल की पुत्री) से अकबर का विवाह, युद्ध-बंदियों को दास बनाने की प्रथा का उन्मूलन ।
1563 : अकबर द्वारा तीर्थयात्रा कर की समाप्ति ।
1564 : अकबर द्वारा जज़िया कर की उगाही बंद, रानी दुर्गावती को परास्त कर गोंडवाना मुगल राज्य में सम्मिलित, रानी द्वारा आत्महत्या ।
1564-1567 : उजबेकों का विद्रोह ।
1565 : विजय नगर के शासक रामराय और बहमनी सुल्तानों के बीच तालिकोटा का युद्ध, विजयनगर पराजित ।
1567 : राधावल्लभ संप्रदाय के प्रवर्तक श्री हरिवंश का देवबंद (सहारनपुर) में जन्म ।
1568 : अकबर  की चित्तौड़ पर विजय ।
1569 : रणथभौर और कालिंजर पर अकबर का अधिकार, युवराज सलीम (जहाँगीर) का जन्म ।
1571 : अकबर द्वारा फतेहपुर सीकरी का निर्माण तथा राजधानी बनाने का निर्णय ।
1572 : राणा उदयसिंह की मृत्यु, जालौर के राजा और मेवाड़ सेनापति द्वारा राणाप्रताप को गद्दी पर बैठाया गया ।
1573 : कबीर का निधन, गुजरात पर अकबर का अधिपत्य ।
1574-76 : अकबर की बिहार-बंगाल पर विजय ।
1575 : ठुकरोई (उड़ीसा) का युद्ध, अकबर द्वारा दाऊद खां पराजित फतेहपुर सीकरी में इबादतखाना की स्थापना ।
1576 : हल्दीघाटी का युद्ध, अकबर द्वारा राणा प्रताप पराजित, अकबर का बंगाल पर अधिकार, दाऊद खां की मृत्यु  ।
1578 : भारतीय भाषा की पहली पुस्तक डुट्रिना क्रिस्टा (तमिल भाषा में ) मुद्रित व प्रकाशित, इस पुस्तक के लिए टाइप जिआबो गुंजाल्बेज नाम के स्पेनी लुहार ने क्किलोन (केरल) में ढाले थे ।
1579-1580 : अकबर ने महजरनामा (इन्फैलिबिलिटी डिक्री) जारी किया, बंगाल-बिहार में विद्रोह, अकबर के दरबार में गोवा से प्रथम जेसुइट मिशन आया (1580) ।
1580-1611 : गोलकुंडा में सुलतान कुली कुतुबशाह II के आश्रम में रेख्ता (हिंदुस्तान के आदि रूप) के कवियों को प्रोत्साहन ।
1611-1656 : आदिलशाह बीजापुर की गद्दी पर आसीन ।
1582 : अकबर द्वारा दीन-ए-इलाही की घोषणा ।
1583 : पहले पाँच अंग्रेज़ व्यापारी (जान न्यूबरी, रिचर्ड स्टेपर, राल्फ फिंच, जेम्स स्टोरी तथा विलियम लिड्स) अकबर के नाम महारानी एलिजाबेथ का पत्र लेकर भारत पहुंचे, अकबर से इनकी मुलाक़ात नहीं हो पायी लेकिन लिड्स को अकबर के यहाँ झवेरी की नौकरी मिल गई, फिंच आठ साल तक भारत-बर्मा की यात्रा करने के बाद 29 अप्रैल, 1591 को लंदन पहुंचा, फिंच के विवरण से ही अंग्रेज़ व्यापारियों की भारत से व्यापार करने की लालसा बलवती हुई ।
1585 : कश्मीर पर अकबर का अधिपत्य ।
1589 : राजा टोडरमल की मृत्यु ।
1590-1592 : अकबर की सिंध विजय ।
1591 : फैजी को मुगल राजदूत बनाकर दक्कन के राज्यों में भेजा गया ।
1592 : उड़ीसा पर अकबर का अधिकार ।
1595 : अकबर की कंधार विजय, बलूचिस्तान मुगल साम्राज्य में सम्मिलित ।
1597 : राणा प्रताप की मृत्यु ।
1600 : अहमदनगर का पतन, लंदन में महारानी एलिजाबेथ द्वारा अपने भतीजे जार्ज, अर्ल ऑफ कम्बरलैंड तथा सर जॉन हॉर्ट की ईस्ट इंडिया कंपनी (द गवर्नर एंड कंपनी ऑफ लंदन ट्रेडिंग इन टु द ईस्ट इंडीज) को भारत व्यापार करने के लिए अधिकार प्रदान किया गया ।
1601 : अकबर का असीरगढ़ पर अधिकार ।
1602 : अबुल फजल की मृत्यु, डच यूनिवर्सल ईस्ट इंडिया कंपनी की स्थापना, 13 वर्षों में ही हालैण्ड के एशिया व्यापार में असाधारण वृद्धि ।
1601-1603 : अकबर के पुत्र सलीम का विद्रोह ।
1605 : अकबर की मृत्यु (16 अक्टूबर), जहाँगीर गद्दी पर बैठा (24 अक्टूबर) ।
1606 : शाहज़ादा खुसरो का विद्रोह, जहाँगीर के आदेशानुसार पांचवें सिक्ख गुरु अर्जुनदेव को प्राणदण्ड, ईरानियों द्वारा कंधार का घेराव, जहाँगीर की मेवाड़ पर चढ़ाई ।
1607 : मुगलो द्वारा कंधार मुक्त ।
1608 : अहमदनगर पर मलिक अम्बर का पुनः अधिकार, इंग्लैंड के राजा जेम्स प्रथम का पत्र लेकर विलियम हाकिंस जहाँगीर के दरबार में भारत आया तथा तीन साल तक उसके दरबार में रहा, 1612 में वापस इंग्लैंड लौटकर भारत यात्रा का विवरण लिखा, संत तुकाराम का जन्म ।
1609 : पुलिकट में डच फैक्टरी स्थापित ।
1611 : मसुलीपत्तम मे प्रथम अंग्रेज़ फैक्ट्री स्थापित, जहाँगीर का नूरजहां से विवाह ।
1611-1625 : गोलकुंडा में सुल्तान मुहम्मद कुतुबशाह का शासनकाल ।
1612 : शाहज़ादा खुर्रम (शाहजहाँ) का मुमताज़ महल से विवाह, बंगाल की राजधानी राजमहल से ढाका स्थानांतरित ।
1614 : मेवाड़ के राणा अमर सिंह से जहाँगीर की संधि ।
1615 : मेवाड़ पर जहाँगीर का अधिकार, इंग्लैंड के शासक जेम्स प्रथम के राजदूत के रूप मे सर टामस रो जहाँगीर के दरबार मे आया ।
1620 : कांगड़ा पर मुगलो का अधिकार ।
1622 : कंधार पर फारस का पुनः अधिकार, शाहजहां का विद्रोह, गोस्वामी तुलसीदास का जन्म ।
1625-1674 : गोलकुंडा की गद्दी पर सुल्तान अब्दुल्ला कुत्बशाह बैठा ।
1624 : अहमदनगर के मलिक अम्बर के हाथो मुगल सेना की पराजय ।  
1626 : महावत खां का विद्रोह ।
1627 : जहाँगीर की मृत्यु (अक्टूबर ,29), जुन्नार (पूना) के निकट शिवनेर के किले में शिवाजी का जन्म (20 अप्रैल) ।
1628 : शाहजहां मुगल सम्राट बना (फरवरी 6) ।
1631 : मुमताज़ महल की मृत्यु (जून 7) ।
1632 : बीजापुर पर मुगल आक्रमण, पुर्तगालियों के विरुद्ध सैन्य अभियान , हुगली में उनकी बस्ती नष्ट ।
1633 : अहमदनगर के निजामशाही वंश का अंत, अहमदनगर मुगल साम्राज्य में सम्मिलित, दौलताबाद के किले पर अधिकार ।
1634 : अंग्रेजों को बंगाल में व्यापार का फरमान मिला, महावत खां की मृत्यु ।
1636 : बीजापुर और गोलकुंडा से मुगलों की संधि, औरंगजेब दक्कन  का सूबेदार नियुक्त ।
1638 : अली मर्दान द्वारा कंधार मुगलों को समर्पित ।
1638 : शाहजहाँ द्वारा नए राजधानी शहर शाहजहांनाबाद का निर्माण प्रारम्भ ।
1639 : अंग्रेजों द्वारा मद्रास में सेंट जार्ज किले की आधारशिला रखी गई ।
1646 : बल्ख पर मुगलों का अधिकार, तोरण पर शिवाजी का अधिकार ।
1649 : कंधार पर पुनः फारस का अधिकार ।
1650 : मराठी संत तुकाराम का निधन ।
1656 : शिवाजी का जाबली पर अधिपत्य ।
1657 : बीदर का पतन और मुगलों द्वारा बीजापुर की घेराबंदी, शाहजहां के अस्वस्थ होने पर उत्तराधिकारी का युद्ध प्रारम्भ, बीजापुर के साथ द्वितीय संधि ।
1658 :धरमत के युद्ध (5 मई) तथा सामुगढ़ के युद्ध (8 जून) में दारा की औरंगजेब के हाथों पराजय, शाहजहां आगरा में बंदी (5 जून), औरंगजेब का राज्याभिषेक (31 जुलाई) ।
1659 : दारा को मृत्युदंड, शिवाजी के हाथों अफजल खां की मृत्यु ।
1660 : मीर जुमला बंगाल का सूबेदार नियुक्त, शिवाजी द्वारा दक्षिण कर्नाटक क्षेत्र में चारों ओर हमले ।
1661 : मुराद की हत्या, पुर्तगालियों द्वारा इस शर्त पर बम्बई अंग्रेजों को हस्तांतरित की गयी कि वे डचो के इस क्षेत्र में व्यापार से बाहर खदेड़ने मे इनका साथ देंगे ।
1662 : मीर जुमला का असम अभियान ।
1663 : मीर जुमला कि मृत्यु,  शाइस्ता खां बंगाल का सूबेदार नियुक्त ।
1664 : शिवाजी का सूरत पर आक्रमण, स्थानीय पुर्तगाली उपनिवेश द्वारा शिवाजी को वार्षिक नजराना देना स्वीकार, फ्रांसीसी ईस्ट इंडिया कंपनी की स्थापना ।
1665 : राजा जयसिंह के हाथों शिवाजी की पराजय, मुगलों के साथ शिवाजी की पुरंदर की संधि ।

Saturday, May 21, 2016

Indian history :प्राचीन भारत – इस्लाम धर्म

1. इस्लाम किस भाषा का शब्द है ?
 - अरबी
2. इस्लाम का अर्थ क्या होता है ?
 - अल्लाह को समर्पण (Devotion to Allah)
3. इस्लाम धर्म के संस्थापक कौन थे ?
 - हजरत मुहम्मद साहब
4. हजरत साहब का जन्म कहाँ हुआ था ?
 - मक्का (सऊदी अरब)
5. हजरत साहब का जन्म कब हुआ था ?
 - 570 ई०
6. हजरत साहब के माता का नाम क्या था ?
 - अमीना
7. हजरत साहब के पिता का नाम क्या था ?
 - अब्दुल्ला
8. हजरत साहब का पालन पोषण किसने किया ?
- दादा और चाचा
9. हजरत साहब के दादा का नाम क्या था ?
 - अब्द-अल-मुत्तलिब
10. हजरत मुहम्मद की शादी किस विधवा औरत से हुई थी ?
 - खदीजा
11. हजरत साहब के पुत्री का नाम क्या था ?
 - फातिमा
12. हजरत साहब के दामाद का नाम क्या था ?
 - अली हुसैन
13. हजरत साहब की ज्ञान की प्राप्ति किस गुफा में हुई ?
 - हिरा नामक गुफा में
14. हिरा नामक गुफा कहाँ है ?
 - मक्का के पास
15. हजरत साहब को कब ज्ञान की प्राप्ति हुई ?
 - 610 ई०में
16. हजरत साहब को किस वर्ष की अवस्था में ज्ञान की प्राप्ति हुई थी ?
 -40 वर्ष
17. हिजरत किसे कहा जाता है ?
 - हजरत साहब द्वारा मक्का से मदीना की यात्रा को हिजरत कहा जाता है l
18. हजरत साहब ने मक्का से मदीना की यात्रा कब की ?
-    24 सितम्बर, 622 ई०
19. हजरत साहब की यात्रा को इस्लाम जगत में किस नाम से जाना जाता है ?
 - मुस्लिम संवत् या हिजरी संवत्
20. ज्ञान प्राप्ति के बाद हजरत साहब ने स्वयं को किस नाम से घोषणा की ?
 - पैगम्बर (दूत)
21. हजरत साहब की मृत्यु कब हुई थी ?
 - 8 जून, 632 ई०
22. हजरत साहब को कहाँ दफनाया गया ?
 - मदीना में
23. हजरत साहब के पवित्र वाक्य व उपदेश किस पुस्तक में संग्रहित है ?
 - हदीस
24. इस्लाम का सर्वाधिक पवित्र ग्रन्थ का नाम क्या है ?
 - कुरान
25. हजरत साहब की मृत्यु के बाद इस्लाम किन दो पंथों में बंट गया ?
 - सुन्नी और शिया
26. अली की हत्या कब हुई ?
 - 661 ई०
27. अली के बेटे हुसैन की हत्या कब और कहाँ कर दी गई ?
 - 680 ई० कर्बला में (ईरान)
28. पैगम्बर हजरत साहब के उत्तराधिकारी क्या कहलाए ?
 - खलीफा
29. हजरत मुहम्मद साहब की जीवनी किसने लिखी थी ?
 - इब्न ईशाक
30. मुस्लमानों का पवित्र पर्व कौन सा है ?
 - ईद-ए-मिलाद-उन-नबी
31. हिजरी संवत् में वर्ष कितने दिन का होता है ?
 - 354 दिन 

Thursday, May 19, 2016

General practice set-1

1.भारत मे नागरिक सेवा का जनक किसे कहाँ जाता है ?
(a) लार्ड कर्ज़न (b) कार्नवालिस (c) डफरिन
2. चीन की खोज मार्कोपोलो ने कब की थी ?
(a) 1275 (b) 1270 (c) 1273 (d) 1272
3. उटकमंड पर्यटन स्थल किस राज्य मे है ?
(a) तमिलनाडू (b) उत्तरप्रदेश (c) M.P (d) आन्ध्रप्रदेश
4. माद्द दिवस कब मनाया जाता है ?
(a) 21 जून (b) 22 अप्रैल (c) 22 मई (d) 22 जून
5. भारतीय वन प्रबंधन संस्थान कहाँ स्थित है ?
(a) देहरादून (b) भोपाल (c) M.P (d) दिल्ली
6. कुर्नूल किस नदी के किनारे बसा है ?
(a) कावेरी (b) गोदावरी (c) तुंगभ्रदा (d) ताप्ती
7.डमडमा झील कहाँ स्थित है ?
(a) दिल्ली (b) पंजाब (c) केरल (d) हरियाणा
8. सर्वशिक्षा अभियान योजना की शुरुआत कब हुई ?
(a) 2001 (b) 2003 (c) 2005 (d) 1993
9. हॉकी का ध्यानचंद स्टेडियम कहाँ है ?
(a) कानपुर (b) लखनऊ (c) दिल्ली (d) मुम्बई
10. स्पेन देश के संसद का नाम क्या है ?
(a) फोल्केटिंग (b) सर्मती (c) कोर्टेस (d) पर्सन
11. ज्वालामुखी मंदिर कहाँ है ?
(a) U.P (b) M.P (c) H.P (d) उड़ीसा
12.कोणार्क मंदिर का निर्माण कब किया गया ?
(a) 1525 (b) 1336 (c) 1332 (d) 1245
13. शिवालिक पर्वत का प्राचीन नाम क्या है ?
(a) अरावली (b) मैनाक (c) एंजीज (d) शासल्क
14. “ लाइफ मास्टर “ शब्द किस खेल से संबन्धित है ?
(a) ब्रीज (b) फुटबॉल (c) आईस हॉकी (d) क्रिकेट
15. प्रथम रेल अधिनियम कब निर्मित हुआ था ?
(a) 1856 (b) 1870 (c) 1890 (d) 1880
16.कृत्रिम झील गोविंद सागर कहाँ है ?
(a) U.P (b) M.P (c) उडिसा (d) पंजाब
17.यहूदी मेनहीन का संबंध किससे है ?
(a) सितार (b) वायलिन (c) वीणा (d) तबला
18.अर्थवेद कितने खण्डो मे विभक्त है ?
(a) 6 (b) 5 (c) 18 (d) 20
19.संविधान के किस भाग मे राज्यसभा का वर्णन है ?
(a) 5 (b) 3 (c) 4 (d) 8
20.सी-यू-की किसकी रचना है ?
(a) अशोक (b) हर्षवर्धन (c) हेंगसाग (d) चन्द्रगुप्त मौर्य
21. पश्चिम-मध्य रेलवे का मुख्यालय कहाँ है ?
(a) जयपुर (b) जबलपुर (c) विलासपुर (d) मुम्बई
22. मलेशिया का राष्ट्रीय खेल क्या है ?
(a) फुटबॉल (b) हॉकी (c) बैटमिंटन (d) क्रिकेट
23. जिमनास्टिक मे खिलाड़ियो की संख्या कितनी होती है ?
(a) 7 (b) 9 (c) 6 (d) 8
24. दादसाहेब फाल्के पुरस्कार यश चोपड़ा को कब दिया गया ?
(a) 2005 (b) 2001 (c) 2003
25. विश्व सेवा दिवस कब मनाया जाता है ?
(a) 9 Nov (b) 11 Oct (c) 1 Agu (d) 5 Dec
26. काकरिया झील किस राज्य मे स्थित है ?
(a) राजस्थान (b) तेलंगना (c) गुजरात (d) महाराष्ट्र
27. भविष्य का महाद्वीप किसे कहाँ जाता है ?
(a) एशिया (b) अफ्रिका (c) यूरोप (d) अर्टाकटिका
28. फ्रांस का राष्ट्रीय दिवस कब मनाया जाता है ?
(a) 14 जुलाई (b) 2 फरवरी (c) 4 जुलाई (d) 6 फरवरी
29.कोल इण्डिया लिमिटेड की स्थापना कब हुई थी ?
(a) 1976 (b) 1970 (c) 1975 (d) 1871
30. मत्स्य उत्पादन मे भारत का स्थान है ?
(a) 4वां (b) 3वां (c) 5वां (d) 7वां
31.प्लाजमोडियम से कौन-सा रोग होता है ?
(a) रक्तहीनता (b) मलेरिया (c) एस्ट्रोइड (d) बुखार
32. पानी का अपवर्तनांक कितना होता है ?
(a) 3.46 (b) 4 (c) 1.52 (d) 1.33 (e) NT
33. पोलियो रोग से कौन-सा अंग प्रभावित होता है ?
(a) तंत्रिका तंत्र (b) प्लीहा (c) यकृत (d) फेफड़ा
34.ऐमीनो अम्ल किसमे मिलता है ?
(a) स्टार्च (b) वसा (c) प्रोटीन (d) कार्बोहाइड्रेड
35. विषाणु द्वारा होने वाली बीमारी निम्न मे कौन-सा है ?
(a) हैजा (b) टिटनेस (c) मलेरिया (d) पोलियो
36.नेत्र गोलक किस सेट द्वारा चालित होता है ?
(a) 4 मांसपेसियों (b) 8 ,, (c) 10 ,, (d) 6 ,,
37. रिटेकस है एक बीमारी –
(a) मांसपेसियों की (b) हड्डियों की (c) खून की (d) टिशू कोशिका
38. सहजीविता का उदाहरण है ।
(a) कवक (b) अधिपादप (c) लाईकेन (d) सभी
39. कवक मे संचित भोज्य पदार्थ है ।
(a) स्टार्च (b) इलाइकोजन (c) सुक्रोज़ (d) फ्रक्टोज
40. गोलाकार प्रोटीन का उदाहरण है ?
(a) एलीटिन (b) एल्ब्युमीन (c) कोलाजन (d) कैरोटीन
41. सबसे ऊंची पर्वतमाला कौन है ?
(a) हिमालय (b) एंडीज (c) Kz (d) बुकिट टामसन
42. छोटी आंत कितनी लंबी होती है ?
(a) 5m (b) 5.5m (c) 7m (d) 2.5m
43. बंगाल केसरी के नाम से किसे जाना जाता है ? checked by-
(a) चितरंजन दास (b) आशुतोष मुखर्जी (c) लाला लाजपत राय (d) शेख अब्दुल्ला
44. भारी जल कितने डिग्री पर जमता है ?
(a) 1C (b) 3.8C (c) 4C (d) -4C
45. राष्ट्रीय अनुसूचित जाती आयोग संबन्धित है ?
(a) अनु० 340 (b) 368 (c) 338 (d) 333
46. राष्ट्रपति द्वारा महान्यायवादी की नियुक्ति की जाती है ?
(a) अनु० 76 (b),, 72  (c) ,, 70 (d) ,, 77
47.पहाड़ो की नागरी किसे कहाँ जाता है ?
(a) श्री नगर (b) डुंगरपुर (c) मेघालय (d) कानपुर
48. बुकनरो का शहर किसे कहाँ जाता है ?
(a) मंसूरी (b) अमृतसर (c) पानीपत (d) कोच्चि
49. जिम कार्बेट पार्क किस नदी के किनारे है ?
(a) रामगंगा (b) दामोदर (c) तवा नदी (d) पवना
50. भारतीय विमानपतनम प्राधिकरण का गठन कब किया गया था ?
(a) 1990 (b) 1993 (c) 1995 (d) 1997
51.एंटीलीज का मोती किसे कहाँ जाता है ?
(a) रोम (b) क्यूबा (c) न्यूयार्क (d) सिंगापूर
52. हूण वंश का संस्थापक कौन था ?
(a) वासुदेव (b) उपेन्द्र (c) सामंत (d) टोरमाण
53.तेंभागा आंदोलन किस राज्य से संबन्धित है ?
(a) पंजाब (b) बंगाल (c) बिहार (d) आंध्रप्रदेश
54. अकबर ने गुजरात को मुगल साम्राज्य मे कब मिला लिया ?
(a) 1562 (b) 1572 (c) 1577 (d) 1605
55. 31वे ओलंपिक खेल किस देश मे होगा ?
(a) ब्राजील (b) भारत (c) जापान (d) इंग्लैंड
56. 2016 का दक्षेश शिखर सम्मेलन कहाँ होगा ?
(a) उरुगवे (b) भारत (c) पाकिस्तान (d) चीन
57.हाल ही मे किस राज्य ने अपना पहला IIT परिसर प्रारम्भ किया है
(a) गुजरात (b) राजस्थान (c) चंडीगढ़ (d) केरल
58. संयुक्त राष्ट्र की रिपोर्ट के अनुसार किस वर्ष मे भारत की जनसंख्या चीन से अधिक होगी ?
(a) 2020 (b) 2022 (c) 2025 (d) 2018
59. हाल ही मे किस मिसाइल प्रणाली को भारतीय वायु सेना मे सामील किया गया है ?
(a) अग्नि (b) राड़ (c) आकाश (d) पिनाक
60. 2015 वर्ष का IFFA का बेस्ट एक्टर का अवार्ड किसे दिया गया है?
(a) शाहिद कपूर (b) अमीर खान (c) सलमान खान (d) अक्षय कुमार

Answer sheet- 1.(b) 2.(d) 3.(a) 4.(c) 5.(b) 6.(c) 7.(d) 8.(a) 9.(b) 10.(c) 11.(c) 12.(d) 13.(b) 14.(a) 15.(c) 16.(d) 17.(b) 18.(d) 19.(a) 20.(c) 21.(b) 22.(c) 23.(d) 24.(b) 25.(a) 26.(c) 27.(b) 28.(a) 29.(c) 30.(d) 31.(b) 32.(d) 33.(a) 34.(c) 35.(d) 36.(d) 37.(b) 38.(c) 39.(b) 40.(b) 41.(a) 42.(c) 43.(b) 44.(b) 45.(c) 46.(a) 47.(b) 48.(c) 49.(a) 50.(c) 51.(b) 52.(d) 53.(b) 54.(b) 55.(a) 56.(c) 57.(d) 58.(b) 59.(c) 60.(a)