1. शरीर में जल के नियन्त्रण की क्रिया
आस्मोरेगुलेशन कहलाती है, इस क्रिया को
कौन-सा
अंग करता हैं ?
Ans. वृक्क (Kidney)
2. मानव शरीर में ‘ब्लड
बैंक’ किसे कहा जाता हैं ?
Ans. तिल्ली (Spleen) को
3. राइनइटिस नामक रोग शरीर के किस अंग को
प्रभावित करता हैं ?
Ans. नाक
4. टिबिया नाम की हड्डी किस अंग में पाई जाती हैं
?
Ans. टांगों में
5. फ्लोरोसेन्ट टयूब में कौन-सी गैस भरी जाती हैं
?
Ans. मरक्यूरिक ऑक्साइड और नियॉन