1. भारत में कितना क्षेत्र वनों से आच्छादित हैं ?
Ans. 752.3 लाख हेक्टेयर
2. ‘Land of Rising Sun’ के नाम से कौन-सा देश जाना जाता हैं ?
Ans. जापान
3. देश की कितनी बाघ परियोजनाएं कार्यरत हैं ?
Ans. 23
4. सुपीरियर झील और यूरन झील के बीच में सेण्ट
मेरी प्रपात से बचने के लिए
बनाई
नहर का नाम क्या हैं ?
Ans. ‘सू’ नहर
5. फ्रीटाउन किस देश की राजधानी हैं ?
Ans. सियरा लियोन
6. भावनगर में किस उर्जा के उत्पादन की सर्वाधिक
सम्भावनाएं हैं ?
Ans. ज्वारीय ऊर्जा