1.किस विटामिन के कमी के कारण मसूड़ों में रक्त
आता हैं और दांत हिलने लगता हैं ?
Ans. विटामिन c
2. पृथ्वी के अलावा किस आकाशीय पिण्ड पर जीवन की
सम्भावना हैं, क्योंकि वहां का
पर्यावरण जीवन के अनुकूल हैं ?
Ans. मंगल
3. प्रेरित धारा की दिशा किस नियम से ज्ञात की
जाती हैं ?
Ans. लेन्ज के नियम से
4. किसी गैस के रुद्धोष्म संपीडन में ताप का क्या
होता हैं ?
Ans. बढ़ता हैं
5. ‘लडो या उडो’ नाम से कौन-सा हार्मोन को जाना
जाता हैं ?
Ans. एड्रिनल
6. पनडुब्बी चालक किस यन्त्र से सागर जल की सतह
पर स्थित वस्तुओं को देखता हैं ?
Ans. पेरिस्कोप से