1. रासायनिक तत्वों
को संकेतों के रूप में व्यक्त करने का पहला प्रयास किसने किया था ?
Ans. बर्जीलियस
2. किसी सेल की
क्षमता के लिए किस मात्रक का व्यवहार होता हैं ?
Ans. एम्पियर-घंटा (Ah)
3. जब एक कोलायडी
तंत्र का परिक्षेपन माध्यम गैस को माना जाए, तो उसे क्या कहा जाता हैं ?
Ans. ऐरोसोल
4. भारत के किस नगर
को ‘अंतरिक्ष नगर’ के रूप में माना जाता हैं ?
Ans. बंगलौर
5. यदि 40 वाट और
100 वाट के तंतु समान लम्बाई के हों, तो किस बल्ब का तंतु अधिक मोटा होगा ?
Ans. 100 वाट के बल्ब का
तंतु