1.उपरी बाहु (Forearm) की अस्थि किस नाम से जानी जाती हैं ?
Ans. ह्यूमरस
2. ताप नाभिकीय अभिक्रिया पदार्थ की किस अवस्था
में होती हैं ?
Ans. प्लाज्मा अवस्था
3. जब जर्मेनियम क्रिस्टल में सूक्ष्म मात्रा में
आर्सेनिक की अशुद्धि मिला दी जाती है
तो
क्या बनता है ?
Ans. n. टाइप सेमीकंडक्टर
4. किन जीवाणुओं को ‘सायनोबैक्टीरिया’ के नाम से
जाना जाता हैं ?
Ans. नीले-हरे शैवाल
5. धनुष्टंकार नामक बीमारी से बचाव के लिए कौन-सा
इंजेक्शन लगाया जाता हैं ?
Ans. ए.टी.एस. (Anti Toxin Serum)
6. शरीर के द्रव्य में जल और नमक के मिश्रण के
नियमन को क्या कहा जाता हैं ?
Ans. ओसमो रेग्यूलेशन